- आधार हाउसिंग फाइनैंस लिमिटेडने अपने 3,000 करोड़ रुपये के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) का कीमत दायरा 300 से 315 रुपये प्रति शेयर तय किया है।
Aadhar Housing Finance
आईपीओ 8 मई को खुलेगा। आईपीओ में 1,000 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी होंगे जबकि ब्लैकस्टोन समूह के फंड का प्रबंधन करने वाली बीसीपी टोपको-7 पीटीई 2,000 करोड़ रुपये के शेयरों का ओएफएस लाएगी। उसके पास अभी कंपनी की 9৪.72 फीसदी हिस्सेदारी है।कंपनी जून 2019 से आधार हाउसिंग की प्रवर्तक है जब कि बाकी शेयर आम शेयरधार कों के पास है और आईसीआईसीआई बैंक के पास 1.18 फीसदी शेयर धारिता है। ब्लैक स्टोन प्राइवेट इक्विटी के वरिष्ठ प्रबंध निदेशक मुकेश मेहता ने कहा कि सूचीबद्धता के बाद आधार हाउसिंग में कंपनी की हिस्सेदारी घटकर 76.6फीसदी रह जाएगी। हालांकि हम कंपनी में सबसे बड़े हिस्सेदार बने रहेंगे। 31 दिसंबर, 2023 को कंपनी की देश के 533 जिलों में487 शाखाएं हैं |
Read More: Asian Paints Share Price: ब्रांड एंबेसडर बने कोहली